दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य गृहमंत्री अमित शाह 17 अगस्त को जाएंगे लद्दाख, आदि महोत्सव 2019 का करेंगे उद्घाटन 13th August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, मोदी सरकार द्वारा 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 समाप्त करने और जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाआ जाने का बड़ा फैसला लिया गया था। इसके बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद गृह मंत्री अमित शाह पहली बार लद्दाख का दौरा करेंगे। वे 17 अगस्त को आदि महोत्सव 2019 का उद्घाटन करेंगे। ये महोत्सव 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलेगा। आदि महोत्सव 2019 लेह के पोलो ग्राउंड पर 17 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। ये नेशनल ट्राइबल फेस्टिवल है।गौरतलब है कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य बनाए जाने की मांग लंबे अर्से से वहां के स्थानीय लोगों द्वारा की जाती रही है। लेकिन ये मांग अब तक अनसुनी ही की गई थी। लेकिन 5 अगस्त को राज्य पुनर्गठन विधेयक पेश करते हुए मोदी सरकार ने लद्दाख को अलग केंद्र शासित राज्य बना दिया था। लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद गजट नोटिफिकेशन के जरिये देश को लद्दाख के रूप में नई यूनियन टेरिटरी मिल गई। लद्दाख भारत के लिए सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। यहां से पाकिस्तान के साथ ही चीन की सीमा पर भी नजर रखी जा सकती है। ऐसे में संभावना है कि भारत आने वाले सालों में इसे सामरिक तौर पर नए इंन्फ्रास्ट्रक्चर बनाकर और मजबूत करे। इसके पूर्व 15 अगस्त को देशभर में तिरंगा फहराने के साथ ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी तिरंगा फहराया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर में तिरंगा फहराने जा सकते हैं। Post Views: 191