ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमुंबई शहर चलती ट्रेन में गेट पर बैठे सोनू सूद ने बनाया वीडियो, अब रेलवे पुलिस ने लगाई क्लास 15th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोना काल में हर तरह से जरूरतमंदों की मदद करके फिल्मी हिरो से ‘रियल हिरो’ बने सोनू सूद इन दिनों अपनी एक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सोनू चलती ट्रेन के दरवाजे के पास बैठकर सफर कर रहे हैं, जिस पर अब जीआरपी मुंबई ने रिएक्शन देते हुए लोगों को सतर्क किया है। दरअसल, 13 दिसंबर को सोनू सूद ने ट्विटर पर एक ट्रेन की वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो ट्रेन के गेट के पास बैठकर सफर कर रहे हैं। 22 सेकंड के इस वीडियो पर लोगों ने जमकर अपने रिएक्शन दिए। 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। जबकि 33 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं। अब इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल हैंडल जीआरपी मुंबई ने सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही है। जीआरपी ने किया ट्वीट जीआरपी मुंबई ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘सोनू सूद फुटबोर्ड पर सफर करना असल जिंदगी नहीं, फिल्मों में ‘एंटरटेनमेंट’ का जरिया हो सकता है! आइए सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें और सभी के लिए ‘हैप्पी न्यू ईयर’ सुनिश्चित करें। हालांकि, जीआरपी के इस ट्वीट पर यूजर्स कमेंट सेक्शन में सोनू सूद का बचाव करते नजर आए। इससे पहले सोनू सूद को अपनी वीडियो के लिए काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। यूजर ने उनको ‘गैर-जिम्मेदार’ कहकर ट्रोल करने लगे थे। यूजर्स ने एक्टर को इस स्टंट के लिए काफी कुछ कहा। एक यूजर ने लिखा कि आपको ऐसे वीडियो पोस्ट या प्रोत्साहित नहीं करना चाहिए! एक यूजर ने लिखा- ट्रेन के दरवाजे पर बैठ के यात्रा करना दुर्घटना को निमंत्रण देना है। आप लाखों लोगों के प्रेरणा स्त्रोत हो, करोड़ो लोग आप के प्रशंशक है। आप के ऐसा करने से आप के प्रशंशक भी ऐसा कर सकते हैं। अतः कृपया इस वीडियो को डिलीट कर लोगो को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रेरित करे! 🚂 pic.twitter.com/i7uiq3dA30 — sonu sood (@SonuSood) December 13, 2022 Post Views: 182