चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य चौकीदार को चोर बताने वाले नामदार अब मुंह छिपाते फिर रहे हैं : PM मोदी 17th April 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this माढ़ा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालाकोट और मुंबई आतंकी हमले की याद दिलाकर विपक्षी कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। मराठा शासक छत्रपति शिवाजी की धरती महाराष्ट्र के माढ़ा में पीएम मोदी ने ओबीसी वर्ग को साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस के लोगों ने उन्हें गालियां दीं और अब वे एक पूरे पिछड़े वर्ग (चौकीदार) को ही चोर बताने लगे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि चौकीदार को चोर बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मुंह छिपाते फिर रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा, आतंकवादियों का स्वर्ग हो गया था मुंबई। मुंबई आतंकवादी हमले के बाद हम कुछ नहीं कर पाए लेकिन पुलवामा हमले के बाद हमने घर में घुसकर मारा। एक मजबूत और संवेदनशील सरकार का मतलब क्या होता है, यह छत्रपति शिवाजी महाराज की धरती बहुत अच्छी तरह जानती है। भारत को 21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने में केंद्र में ऐसी ही मजबूत सरकार चाहिए।पीएम मोदी ने कहा, इतना बड़ा देश चलाना है तो मजबूत नेता होना जरूरी है। आपने 2014 में मुझे जो पूर्ण बहुमत दिया, उसने मुझे ऐसी ताकत दी जिससे मैं बड़े से बड़े फैसला ले पाया और गरीबों के कल्याण के लिए भी कई फैसले ले पाया। आज दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्र भी भारत के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने में गर्व अनुभव करते हैं।प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘चौकीदार चोर है’ नारे को लेकर भी घेरा। उन्होंने कहा, कांग्रेस और उसके साथी कहते हैं कि समाज में जो भी मोदी हैं वे सब चोर हैं। पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस के नामदार पूरे समाज को गाली देने में जुट गए हैं। नामदार ने पहले चौकीदारों को चोर कहा और जब सारे चौकीदार मैदान में आएं, हर हिंदुस्तानी चौकीदार कहने लगा तो उनके मुंह पर ताला लग गया। अब मुंह छिपाते घूम रहे हैं। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार साधा निशाना : पीएम मोदी ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, शरद भी बड़े खिलाड़ी हैं। वह समय से पहले हवा का रुख समझ जाते हैं और कभी ऐसा कुछ नहीं करते जिसके कारण उनको और उनके परिवार को खरोंच आ जाए और बाकी कोई बलि चढ़ जाए। उन्होंने कहा, शरद पवार जिस सरकार में कृषि मंत्री थे, वहां से भी वह किसानों के लिए नई-नई और कल्याणकारी योजनाएं ला सकते थे लेकिन उन्हें तो अपनी चीनी की दुकानें चलाने में ही रुचि थी, किसानों की उन्हें कोई चिंता नहीं रही।उन्होंने कहा, परिवार व्यवस्था भारत की ताकत है, देश का गौरव है। मोदी जो जिंदगी जी रहा है उसने भी परिवारों से ही प्रेरणा ली है। भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, महात्मा फुले, बाबा साहेब, सरदार पटेल, वीर सावरकर इन सबका विस्तृत परिवार था। यही परिवार हमारी प्रेरणा है। पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य कुछ राज्यों में आए तूफान में कई लोगों की मृत्यु हुई है। किसानों की फसलों का भी नुकसान हुआ है। मैंने अफसरों से कहा है कि आम जन को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाए। जिन्होंने अपने स्वजन खोए हैं, उन परिवारों के प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। Post Views: 276