उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

जगद्गुरु रामभद्राचार्य बोले- महाकुंभ में स्नान करने से प्राप्त होते हैं बहुत से लाभ!

प्रयागराज: महाकुंभ का आज 11वां दिन है। यहां अब तक कई करोड़ लोग अमृत स्नान कर चुके हैं। साधु-संत, बॉलीवुड और राजनीतिक हस्तियों से लेकर अन्य लोगों का महाकुंभ में डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज भी महाकुंभ आए हैं। उनका कहना है कि महाकुंभ का बहुत बड़ा महत्व है।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने गुरुवार को कहा कि महाकुंभ का बहुत बड़ा महत्व है। महाकुंभ में स्नान करने से बहुत से लाभ प्राप्त होते हैं। सनातन संस्कृति के लिए बहुत बड़ा दिन है। महाकुंभ की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है।

राजनाथ सिंह और कई वीआईपी नेता महाकुंभ में अमृत स्नान कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा है कि देश के बड़े-बड़े नेता यहां स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं ये बहुत अच्छी बात है। राहुल गांधी अभी नहीं आए हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उनके लिए दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक विपक्ष के नेता नहीं आ रहे हैं।

अखिलेश यादव प्रयागराज नहीं आए, इस पर उन्होंने कहा कि आखिर उन्हें गंगा से आपत्ति क्यों है? गंगा में क्यों नहीं आना चाहते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने हैं। इस पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वो अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं।

इंस्टाग्राम रील बनाने और मालाएं बेचने वाली वायरल बंजारन लड़की मोनालिसा के बारे में पूछने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा है कि महाकुंभ में इस तरह के दृश्य नहीं होनी चाहिए, जो हो रहा है वो ठीक नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार सुबह आठ बजे तक सात लाख लोगों ने स्नान किया है। बीते बुधवार को 48.74 लाख से अधिक लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई थी।