दिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य जन्मदिन पर प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीराबेन से लिया आशीर्वाद, साथ में खाना खाया… 17th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 69 साल के हो गए हैं। वह इस खास मौके को अपनी मां हीराबेन के साथ मनाने गुजरात पहुंचे। मां ने अपने बेटे का माथा चूमा और उन्हें आशीर्वाद दिया। पीएम मोदी ने सरदार सरोवर बांध में पूजा करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद वह सीधे अपनी मां के पास गए और उनका आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मां हीराबेन के साथ खाना भी खाया और उनका हालचाल पूछा। बता दें कि पीएम मोदी हर बार जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने जरूर पहुंचते हैं। उनकी मां गांधीनगर के रायसन गांव में रहती हैं। मोदी ने भले ही बेहद कम उम्र में अपना घर छोड़ दिया था, लेकिन परिवार के पालन-पोषण और उसे संस्कारी बनाने में वह अपनी मां हीराबेन के संघर्ष का जिक्र करना नहीं भूलते।पीएम नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। उनके जन्मदिन के मौके पर पूरे गुजरात में नर्मदा महोत्सव मनाया जा रहा है। करीब 5 हजार जगहों पर नर्मदा आरती होगी। 2014 में पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात की थी, जिन्होंने उन्हें भेंट में 5001 रुपये का चेक दिया था। हीराबेन इस समय अपने सबसे छोटे बेटे पंकज मोदी के साथ रहती हैं। वह बहुत सादा जीवन व्यतीत करती हैं। वर्ष 2016 में अपने जन्मदिन पर गांधीनगर जाकर मां से आशीर्वाद लिया था। 2017 में मेगा सरदार सरोवर बांध देश को समर्पित किया था और 2018 में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए थे। अमेरिका में फेसबुक के हेडक्वॉर्टर विजिट के दौरान अपनी मां के बारे में बात करते हुए मोदी काफी भावुक हो गए थे। यह बताते-बताते उनका गला भर आया था कि उनकी मां ने किन कठिनाइयों में (दूसरों के घरों में बर्तन धोकर) उनकी परवरिश की। उनसे आगे बोला नहीं गया, तब उन्होंने रुककर थोड़ा पानी पिया और फिर अपनी बात जारी रखी।वर्ष 2012 की बात है। तब सबको लग रहा था कि मोदी बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार की दौड़ में हार जाएंगे। पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उनको उम्मीदवार बनाए जाने के मूड में बिलकुल भी नहीं थे। उस दौर में भी हीराबेन मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उनका बेटा एक न एक दिन जरूर दिल्ली से देश की बागडोर संभालेगा।प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात को ही अपने गृह राज्य गुजरात पहुंच गए थे। पहले के कार्यक्रम के हिसाब से उन्हें आज सुबह अपनी मां हीराबेन से मिलना था। उसके बाद वह सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने और रैली को संबोधित करने जाते। लेकिन आखिरी वक्त में कार्यक्रम में बदलाव हुआ और पीएम मोदी ने मां हीराबेन से मुलाकात से पहले सरदार सरोवर डैम का मुआयना करने पहुंचे थे। Post Views: 188