नागपुरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य …जब कोरोनावायरस प्रभावित शहरों में खुद गृहमंत्री ने की छापेमारी 21st March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: कोरोनावायरस प्रभावित कई शहरों में सरकार के आदेश के बाद भी कई जगहों पर होटल, बार वगैरह खुले हुए हैं। इन होटलों पर कार्रवाई करने के लिए राज्य के गृह मंत्री खुद ही मैदान में उतर गए हैं। शुक्रवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख ने अपने गृह जिले नागपुर में छापामारी की। आने वाले दिनों में वे मुंबई सहित अन्य शहरों में छापामारी करेंगे।गौरतलब है कि नागपुर में कोरोना के चार मरीज पाए गए हैं। इसे देखते हुए जिलाधिकारी कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए रेस्तरां, बार, शराब की दुकानों, भोजनालयों और ऐसी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद भी कई सारे होटल, रेस्तरां, बार खुले मिले। गुरुवार को गृहमंत्री देशमुख ने शहर के एक नामचीन ब्रांडेंड रेस्तरां पर छापामारी की। इस बारे में गृहमंत्री ने बताया कि शहर में निरीक्षण के दौरान हमने रेस्तरां पर छापा मारा। शहर के पुलिस आयुक्त और कलेक्टर भी मेरे साथ थे। हमें यह देखकर हैरानी हुई कि बंद करने के आदेश के बावजूद ये मशहूर आउटलेट खुले हुए थे। उन्होंने कहा, जिला प्रशासन ने रेस्तरां, बार, शराब की दुकानों और अन्य से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए बंद रहने का अनुरोध किया था। देशमुख ने कहा कि इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा, कार्रवाई से दूसरों को संदेश जाएगा ताकि वे निर्देशों का पालन करें। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया कि आने वाले दिनों में राज्य के उन जिलों और शहरों का दौरा करेंगे जहां कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज हैं। ताकि कानून का पालन नहीं करने वाले होटल, रेस्तरां, बार वालों कार्रवाई कर सके। Post Views: 173