Uncategorisedठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य ठाणे में आर्थिक तंगी के चलते मां ने अपने ‘कलेजे के टुकड़े’ (बच्चे) को बेचा! पुलिस ने किया गिरफ्तार 11th November 2021 networkmahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: एक मां अपने ‘जिगर’ के टुकड़े यानी अपने बच्चे को अपने से किसी भी परिस्थिति में जुदा नहीं कर सकती, लेकिन गरीबी क्या कुछ नहीं करवाती. गरीबी एक ऐसी बीमारी है, जो कुछ भी कर गुजरने को मजबूर कर देती है. इसी गरीबी ने एक मां को अपने तीन दिन के दुधमुहें बच्चे को बेचने पर मजबूर कर दिया. घटना महाराष्ट्र में अहमदनगर जिले के शिरडी शहर की है. यहां घोर गरीबी के कारण एक महिला ने अपने तीन दिन के बच्चे को मुंबई के एक व्यक्ति को कथित तौर पर 1.78 लाख रुपये में बेच दिया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. मुंबई के डोंबीवली के मानपाड़ा पुलिस थाने में 7 नवंबर को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, पुलिस ने महिला, बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति और इस अपराध में महिला की मदद करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने सितंबर माह में बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन आर्थिक हालात खराब होने के कारण वह बच्चे के पालन पोषण में असमर्थ थी, इसलिए उसने बच्चे को बेचने के लिए खरीदार की तलाश शुरू की, ताकि उसे कुछ धन मिल सके. उन्होंने बताया कि अहमदनगर और ठाणे के कल्याण तथा मुलुंड की तीन महिलाओं ने इस काम में उसकी मदद की और उन्होंने मुलुंड के निवासी एक व्यक्ति को बच्चा बेचने का सौदा पक्का किया. प्राथमिकी के मुताबिक, बच्चे की मां ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कथित तौर पर व्यक्ति को 1.78 लाख रुपये में बच्चा बेच दिया और इसके लिए कोई कानूनी औपचारिकता पूरी नहीं की गई. अधिकारी ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने व्यक्ति के घर पर छापा मारा और बच्चा बरामद कर लिया गया. इसके बाद बच्चे की मां, बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति, तीन अन्य महिलाओं और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता तथा किशोर न्याय अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जारी है. Post Views: 202