ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र ठाणे में खुदखुशी करने के लिए शख्स ने नाले में लगाई छलांग; पुलिसकर्मियों ने बचाई जान! 14th December 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन पुलिसकर्मियों ने 31 साल के एक शख्स की जान बचा ली। शख्स आत्महत्या (Suicide) करने के लिए एक नाले में कूद गया था। पुलिस ने बुधवार को ये जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बीट कलवा में बीट मार्शलों को मंगलवार दोपहर एक संदेश मिला कि एक व्यक्ति खारेगांव नाले में कूद गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वो दो नावों से उसकी मदद के लिए पहुंचे और उसे पानी से बाहर निकाला।शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने घरेलू कलह की वजह से खुदकुशी करने का फैसला लिया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने उसकी काउंसलिंग की और उसे भिवंडी में उनके साथ रहने वालों को सौंप दिया। Post Views: 178