ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर ठाणे में सिगरेट की चिंगारी से फटा केमिकल कंटेनर; दो मजदूरों की हुई दर्दनाक मौत! 1st February 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: ठाणे जिले में बुधवार सुबह ज्वलनशील रसायन से भरे ड्रम में भीषण विस्फोट होने से दो कबाड़ व्यवसायियों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक पीड़ित भिवंडी के कांबे में कंटेनर से डायथिलीन ग्लाइकोल निकाल रहा था। तभी उसके एक साथी ने सिगरेट जला दी, आग की चिंगारी केमिकल तक पहुंच गई जिससे सुबह करीब 8.30 बजे आग लग गई और दोनों उसमें झुलस गए। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग लगने से चार ड्रम फट गए, जिससे दोनों मजदूरों की मौत हो गई। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। साथ ही उन्होंने बताया कि निजामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक मृतक की पहचान रमजान मोहमम्द जमील शेख (45) और दूसरे मृतक की पहचान मेहम्मद इस्माइल शेख (38) के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका बहुत ही भयानक था। इस हादसे में दोनों लोगों के चिथड़े उड़ गए। हालांकि, इनके अलावा किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है, लेकिन पूरे फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है। धमाके की आवाज से स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी। Post Views: 134