उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्यसामाजिक खबरें तालियां- थालियां बजाकर ‘कोरोना वीरो’ का हुआ सम्मान, पीएम मोदी ने जताया आभार 22nd March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर पूरे देश में लोगों ने रविवार शाम पांच बजे बर्तन और तालियां बजाकर कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे लोगों का सम्मान किया। इसके साथ ही लोगों ने ‘जनता कर्फ्यू’ के प्रति भी अपना समर्थन जाहिर किया। बर्तन, शंख, ताली आदि के आवाज से पूरा आसमान गुंजायमान हो गया। इसके जरिए भारत ने संदेश दे दिया है कि वह कोरोनावायरस से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इस समर्थन के लिए देशवासियों का आभार जताया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है- ये धन्यवाद का नाद है, लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ, इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें। #JantaCurfe’अगले ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है- कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार…#JantaCurfew’ आज का #JantaCurfew भले ही रात 9 बजे खत्म हो जाएगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम सेलिब्रेशन शुरू कर दें। इसको सफलता न मानें। यह एक लम्बी लड़ाई की शुरुआत है। आज देशवासियों ने बता दिया कि हम सक्षम हैं, निर्णय कर लें तो बड़ी से बड़ी चुनौती को एक होकर हरा सकते हैं।— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया। देशवासियों का बहुत-बहुत आभार… #JantaCurfew— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020 Post Views: 198