दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य दिल्ली सरकार ने पेश किया 65 हजार करोड़ का बजट, शिक्षा पर जोर 23rd March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: दिल्ली सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर दिया है। इसमें उनकी प्राथमिकता शिक्षा है। सिसोदिया ने 65 हजार का प्रस्तावित बजट पेश किया है। जानिए बजट की खास बातें… शिक्षादिल्ली सरकार ने शिक्षा के लिए 15,815 करोड़ दिए2024 में दुनिया के एजुकेशन मैप पर हैप्पीनेस क्लास को लाएंगे।देशभक्ति का पाठ्यक्रम लाएंगे। बड़ी क्लास के सभी बच्चों को अखबार देंगे।इंग्लिश स्पीकिंग क्लास जारी रहेगी, इसके लिए 12 करोड़ प्रस्तावित। इंफ्रास्ट्रक्चर में 15 नए स्कूल, डिजिटल क्लास रूम बनाएंगे।100 करोड़ का खर्च, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एजुकेशन को लेकर।हेल्थ कार्ड जारी होगा। पैरेंट का वर्कशॉप किया जाएगा।2034 की दुनिया के लिए बच्चों को तैयार करेंगे।सिलेबस में राज्य बोर्ड का गठन, अपना बोर्ड होगा।अर्ली एजुकेशन के लिए कानून लाएंगे।145 स्कूल ऑफ एक्सेलेंस खोले जाएंगे।आयुष्मान योजना लागू करेगी दिल्ली सरकारअलग बोर्ड बनाने को लेकर काम करेगी दिल्ली सरकारकोरोना वायरस से निपटने के लिए इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष(2020-21) के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया। पर्यावरण के लिएपर्यावरण मार्शल का प्रावधान किया गया है।प्रदूषण नियंत्रण के लिए 30 करोड़ का प्रावधान है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट बढ़ाने पर काम11 हजार बसों के बेड़े को बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। मल्टी लेवल डिपो बनाए जाएंगे। जल व सीवर योजनादिल्ली सरकार की सीवर कनेक्शन योजना शुरू होगीसीवर कनेक्शन के लिए 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को कोई शुल्क नहीं।सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में पहुंचेगा पानी, 24 घण्टे मिलेगा साफ पानी।वर्षा जल संचयन के प्लांट लगाए जाएंगे। समाजिक कार्यदिल्ली की दिवाली के साथ-साथ पूर्वांचल उत्सव मनाया जाएगा।पिछले दिनों हुए दंगों को देखते हुए पीस एंड हारमनी नाम से योजना लाएंगे। दिल्ली का 65,000 करोड़ रु. का बजट आज विधानसभा में प्रस्तुत किया. 2015 में जब पहली बार सरकार में आए थे तो दिल्ली का बजट 30,000 करोड़ रु. था. केवल 5 साल में दोगुने से ज़्यादा बढ़ गया. इस बीच पिछले पाँच साल में दिल्ली के ऊपर क़र्ज़ भी 550 करोड़ रु. कम हो गया. 1/N— Manish Sisodia (@msisodia) March 23, 2020 Post Views: 199