दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरशहर और राज्य देश के पहले सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘एलीमेंट्स’ का उपराष्ट्रपति ने किया लोकार्पण 5th July 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को देश के पहले सोशल नेटवर्किंग ऐप ‘एलीमेंट्स’ का लोकार्पण करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी से संबंधित युवाओं को स्वदेशी ऐप विकसित करने की चुनौती स्वीकार करनी चाहिए।उपराष्ट्रपति ने समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा कि नया भारत बनाने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है जो नई खोज, नए प्रयोग और नवाचार कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ नकल नहीं करनी है बल्कि नवोन्मेष करना है। नवोन्मेष ही 21वीं सदी का मूलमंत्र है। नायडू ने कहा कि प्राचीन काल में प्रख्यात आचार्यों और गुरुओं के कारण ही भारत को विश्व गुरु रूप में ख्याति प्राप्त हुई। यदि भारत को पुन: विश्वगुरु का स्थान प्राप्त करना है तो समर्पित गुरुओं की आवश्यकता होगी। नायडू ने कहा कि आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर एलीमेंट्स मोबाइल ऐप का लोकार्पण करने का सुयोग प्राप्त हुआ। आत्मनिर्भरता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम रखने के लिए, इससे शुभ संयोग नहीं हो सकता है। Post Views: 210