उत्तर प्रदेशशहर और राज्यसामाजिक खबरें नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल गोपीगंज की ओर से जरुरतमंदों को कम्बल वितरण 30th December 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this गोपीगंज (भदोही): यूपी में दिसंबर की शुरुआत से मौसम के मिजाज में अचानक आए परिवर्तन ने लोगों को कंपा दिया है। ठंडी हवाओं से तापमान में भी गिरावट के चलते लोग ठिठुर उठे। ठंड व गलन से बेहाल लोग बिस्तर से निकले तो अलाव की शरण में पहुंच जा रहे हैं। दो दिन से कोहरे का असर कुछ कम दिख रहा है और दोपहर तक धूप भी हो रही है लेकिन लोगों को वह ताप नहीं दे पा रही है जो लोगों को अपेक्षित है। बढ़ती ठंड को देखते पश्चिम मोहाल स्थित चौधरी मैरिज प्वाइंट लान में मंगलवार को ‘नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल’ के तरफ से गरीबों और जरूरतमंदों को 1100 कंबल वितरित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल, महामंत्री दिनेश कुमार उमर (पप्पू), रतनलाल अग्रहरी, घनश्याम दास गुप्ता, संजय सिंह, सिराज अख्तर, अखिलेंद्र सिंह बघेल व कृष्णकुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे। Post Views: 220