पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य नवदंपति ने पेश की मिसाल, पालघर कोविड केंद्र को दान में दिए 50 बिस्तर 22nd June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this सांकेतिक तस्वीर पालघर: महाराष्ट्र के पालघर में एक नवदंपति ने अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की है. उन्होंने गिरिजाघर में आयोजित विवाह समारोह के बाद वसई स्थित कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र को 50 बिस्तर दान में दिए.अधिकारियों ने बताया कि विवाह समारोह बहुत ही सादा और निजी था जिसमें कोरोना वायरस की महामारी की वजह से निर्धारित सीमा के तहत केवल 20 मेहमान शामिल हुए. उन्होंने बताया कि एरिक लोबो (28) और मर्लिन टस्कानो (27) का विवाह शनिवार को संपन्न हुआ जिसके बाद उन्होंने नजदीकी कोविड देखभाल केंद्र को बिस्तर दान दिए.गौरतलब है कि पालघर जिले में वसई-विरार सबसे अधिक प्रभावित इलाके हैं जहां पर कोविड-19 के करीब दो हजार मरीज सामने आ चुके हैं जबकि जिले में कुल संक्रमितों की संख्या करीब 2,600 है. Post Views: 189