ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर पहुंची पुलिस, पत्नी आलिया ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी FIR

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी से पुलिस ने बुढाना स्थित उनके पैतृक घर में घंटों पूछताछ की. दरअसल, उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मामले में बुधवार को मुजफ्फरनगर पुलिस नवाजुद्दीन के बुढाना स्थित घर पहुंची. पुलिस ने नवाज और उनके परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. आलिया ने नवाज सहित उनकी मां और 3 भाइयों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
बता दें, एफआईआर में आलिया ने नवाज के भाई मिनाजुद्दीन पर उनकी बेटी के साथ वर्ष 2012 में यौन शोषण करने और अश्लील वीडियो क्लिप दिखाने का आरोप लगाया है. एफआईआर के मुताबिक आलिया ने मिनाजुद्दीन से जब इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की तो उसने उनके साथ मारपीट की. उस समय नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुंबई में थे.
आलिया के मुताबिक, मुंबई पहुंचने पर जब इस बात की जानकारी नवाजुद्दीन को दी, तो उन्होंने कहा कि अभी मेरे करियर की शुरुआत हुई है. ये सब बातें मेरे करियर पर बुरा असर डालेगी. इसलिए मुद्दे को घर में ही सुलझा लेंगे. आलिया ने अपनी एफआईआर में नवाजुद्दीन की मां और 3 भाइयों पर इस मामले को लेकर उन्हें डराने और धमकाने का आरोप लगाया है.