दिल्लीपंजाबब्रेकिंग न्यूज़ पंजाब के गुरदासपुर में 3 तस्कर गिरफ्तार, 18 किलो हेरोइन बरामद 27th July 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुये तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 18 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी हेरोइन की खेप लेकर श्रीनगर से होते हुए अमृतसर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस बीच पुलिस ने उन्हें बुधवार की देर रात गुरदासपुर से धर दबोचा। आरोपी श्रीनगर से हेरोइन की खेप लेकर आ रहे थे। एसएसपी दयामा हरीश कुमार ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने शुगर मिल पनियाड़ में नाका लगाया था। इसी दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार की संदेह के आधार पर जांच की गई। गाड़ी में विक्रमजीत सिंह विक्की निवासी धर्मगढ़ (संगरूर), संदीप कौर उर्फ हरमन निवासी मीमसा, धूरी (संगरूर) और कुलदीप सिंह काला निवासी भीखी (मानसा) सवार थे। गाड़ी की तलाशी के दौरान 18 किलो हेरोइन बरामद की गई। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस ड्रग रैकेट का सरगना मनदीप सिंह धालीवाल है, जो हेरोइन मंगवाने और सप्लाई करने का काम करता है। वह अमेरिका से यह ड्रग रैकेट चला रहा है। आरोपी कुलदीप सिंह काला के खिलाफ पहले भी अलग-अलग धाराओं के तहत दो मामले दर्ज हैं। आरोपियों का रिमांड हासिल करके और पूछताछ की जाएगी। आरोपी विक्रमतीज और कुलदीप ने 2017 में लुधियाना में एक शराब फर्म में हिस्सेदारी में काम शुरू किया था और संगरूर में शराब सप्लाई किया करते थे। इसी दौरान विक्रमजीत की मुलाकात संदीप कौर से हुई थी। अमेरिका में बैठे मनदीप के इशारे पर कर रहे थे तस्करी कुछ दिन पहले अमेरिका में बैठे सरगना मनदीप सिंह धालीवाल ने विक्रमजीत को श्रीनगर जाने को कहा। वह 23 जुलाई को कुलदीप और संदीप कौर के साथ स्विफ्ट डिजायर से श्रीनगर रवाना हुआ। 25 जुलाई को मनदीप ने विक्रमजीत को अमेरिका से व्हाट्सएप कॉल की और बताया कि उसका एक आदमी उससे मिलने आएगा। दोपहर को एक व्यक्ति मनदीप का नाम लेकर उसके पास पहुंचा और विक्रम की कार ले गया। दो घंटे बाद वह कार लौटा गया। 26 को तीनों श्रीनगर से रवाना हुए। जब वह पठानकोट पहुंचे तो मनदीप ने उसे फोन करके जालंधर के बजाय अमृतसर पहुंचने को कहा। अमृतसर जाते समय दीनानगर में एसएसपी आदित्य वारियर व नारकोटिक्स के डीएसपी सुखपाल सिंह ने नाके पर गाड़ी रोकी और 17 पैकेट हेरोइन के साथ तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इस अभियान की विस्तृत जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुये पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा- ‘नशे के तस्करों को एक बड़ा झटका। गुरदासपुर पुलिस ने तस्करों के एक अंतरराज्यीय समूह का भंडाफोड़ किया, 17.960 किलो हेरोइन बरामद और तीन गिरफ्तार!’ उन्होंने आगे लिखा- ‘ये लोग मादक पदार्थ की इस खेप को श्रीनगर से होते हुए अमृतसर लेकर जा रहे थे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आगे की कार्रवाई जारी है। Punjab DGP Gaurav Yadav बता दें कि उत्तर प्रदेश, जौनपुर जिले के बक्शा थाना क्षेत्र के बेलापार गांव निवासी और 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव यादव की गिनती एक तेजतर्रार पुलिस अधिकारी के तौर पर की जाती है। गौरव यादव मुख्यमंत्री के विशेष प्रिंसिपल सेक्रेटरी का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुके हैं। गौरव यादव पंजाब के पूर्व डीजीपी पीसी डोगरा के दामाद हैं। गौरव के पिता भगवती प्रसाद यादव सेवानिवृत्त कर्नल हैं। गौरव यादव की शिक्षा दीक्षा कानपुर, लखनऊ और दिल्ली में हुई है। गौरव यादव का मुख्यमंत्री केजरीवाल से है पुराना नाता दिल्ली के मुख्यमंत्री व ‘आम आदमी पार्टी’ के मुखिया अरविंद केजरीवाल और गौरव यादव के बीच पुराना नाता है। दोनों एक साथ ही 1992 में यूपीएससी की परीक्षा में बैठे थे। गौरव यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास की थी, जबकि अरविंद केजरीवाल आईआरएस के लिए चुने गए थे। Post Views: 194