उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य पति के मौत की खबर सुनकर महिला ने 5 साल की बेटी संग कर ली सूइसाइड..! 14th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this नोएडा: आर्थिक तंगी के चलते पति ने मेट्रो के आगे कूदकर जान दे दी और फिर बदहवास पत्नी ने भी इसी सदमे में पहले बेटी को फांसी लगाई और फिर खुद भी फांसी लगा ली। यह बेहद दर्दनाक घटना नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी पवेलियन कोर्ट की है। आर्थिक तंगी के चलते पहले 33 साल के भरत जे. ने शुक्रवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी। यह खबर परिवार को मिली तो बदहवास पत्नी पति को देखने के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचीं। पति ने आर्थिक तंगी से तंग आकर जान दी तो पत्नी ने पति के जाने से दुखी होकर मौत को गले लगा लिया। यही नहीं अपनी जान देने से पहले पत्नी ने बच्ची को भी फांसी लगाकर मार दिया। भरत जे. की पत्नी शिवरंजनी (31) ने पहले एक कमरे में बेटी को फांसी लगाकर मार दिया और फिर दूसरे कमरे में आकर खुद भी फंदे से झूल गईं। भरत जे. अपनी पत्नी शिवरंजनी (31), बेटी जयश्रीता (5) और भाई कार्तिक के साथ यहां रहते थे।चैन्ने के रहने वाले भरत की बेटी जयश्रीता केजी में पढ़ती थी। वह एक चाय कंपनी में जनरल मैनेजर थे। इससे पहले वह नेपाल की राजधानी काठमांडू में बिग मार्ट में नौकरी करते थे और सितंबर में ही परिवार के साथ दिल्ली आए थे। उनका भाई दिल्ली साकेत में पायलट कोर्स में ऐडमिशन के लिए कोचिंग ले रहा है।दिल्ली पुलिस ने शव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रखा था। मृतक के भाई कार्तिक, पत्नी शिवरंजनी अस्पताल गए थे। अस्पताल से लौटने के बाद देर शाम शिवरंजनी ने जेपी पवेलियन कोर्ट में अपनी 5 वर्षीय बच्ची के साथ छत के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नोएडा पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में मृतक भरत जे. के परिवार में तनाव के किसी कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि आर्थिक संकट की बात कही जा रही है। सर्कल ऑफिसर श्वेताभ पांडे ने कहा कि महिला ने हॉस्पिटल से लौटकर खुद को बेटी संग कमरे में बंद कर लिया था। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि फिलहाल उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। Post Views: 274