ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य पश्चिम बंगाल में हिंसा चरम पर, अब उत्तर 24 परगना में बम से हमला, 2 लोगों की मौत 11th June 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this कोलकाता, पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के कांकीनारा में बम धमाके में 2 लोगों की मौत हुई है और 4 लोग घायल हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प के बीच यह ताजा घटना है, जिसने सूबे के माहौल को और बिगाड़ दिया है। हालांकि अभी इस घटना में यह साफ नहीं हो पाया है कि इसके पीछे किसका हाथ है। स्थानीय लोगों ने कहा, अज्ञात लोगों ने सोमवार रात को देसी बम फेंका था, हम बेहद डरे हुए हैं। इलाके में लूट की घटनाएं भी हुई हैं। हम प्रशासन से मदद की मांग करते हैं।इससे पहले एक आरएसएस और एक बीजेपी के कार्यकर्ता के पेड़ से लटकते शव पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। सोमवार को हावड़ा के आमटा स्थित सरपोटा गांव में बीजेपी कार्यकर्ता समातुल दोलुई का शव पेड़ से लटकते हुए मिला था। दोलुई के परिवार और बीजेपी नेताओं ने इस घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया है। हावड़ा बीजेपी के अध्यक्ष अनुपम मुलिक ने कहा, दोलुई बीजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता था और उसने अपने बूथ में लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी को बढ़त दिलाई थी। ‘जय श्रीराम’ रैलियों में शामिल होने के चलते उसे लगातार जान से मारने की धमकियां भी मिल रही थीं। चुनाव के तुरंत बाद तृणमूल के लोगों द्वारा उसके घर पर भी तोड़फोड़ की गई थी। ईश्वरचंद्र की मूर्ति का अनावरण करेंगी ममता इस बीच सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पूरे विवाद को बांग्ला अस्मिता से जोड़ने में जुटी हैं। मंगलवार को वह ईश्वरचंद्र विद्यासागर की नई प्रतिमा का अनावरण उसी कॉलेज में करेंगी, जहां चुनावों के दौरान हिंसा में मूर्ति टूट गई थी। इस घटना में टीएमसी ने बीजेपी का हाथा बताया था, जबकि बीजेपी ने ममता बनर्जी के समर्थकों पर वार किया था। Post Views: 190