उत्तर प्रदेशचुनावी हलचलराजनीतिशहर और राज्य पिछली सरकारों में ‘निजामों’ का राज था, BJP ने उन्हें उखाड़ फेंका : शाह 8th February 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this बुआ-भतीजे के राज में उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल क्षेत्र, मच्छर (दिमागी बुखार) और माफियाओं से ग्रस्त था, भाजपा की सरकार ने पूर्वांचल को मच्छर और माफियाओं से मुक्त करने का काम किया है.. गोरखपुर , उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी की सरकारों के दौरान निजामों का राज था। यहां नसीमुद्दीन भाई थे, इमरान भाई थे, अफजल भाई थे, आजम खान थे और मुख्तार थे। इन सबको मिला लो तो निजाम होता है। भारतीय जनता पार्टी ने इन निजामों को उखाड़ फेका है। पिछली सरकारों ने प्रदेश में आंतकवाद का कॉरिडोर बनाया था। हमने ईस्टर्न और डिफेंस कॉरिडोर बनाया है। ये बातें उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में आयोजित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहीं।राम मंदिर पर अपना स्टैंड क्लियर करें दूसरी पार्टियां :बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर बनाने के लिए बीजेपी कटिबद्ध है। एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और ममता सरकार अपना स्टैंड राम मंदिर पर क्लियर करे कि वे क्या चाहते हैं। वे अयोध्या में राम मंदिर चाहते हैं या नहीं? पचास फीसदी की होगी लड़ाई :शाह ने विरोधी दलों के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन से जरा भी चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। उत्तर प्रदेश का परिणाम दीवार पर लिखा दिखता है कि इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 73 की 74 सीटें होंगी। उत्तर प्रदेश की जनता गठबंधन को साफ कर देगी। अमित शाह ने कहा कि बीजेपी तीन तलाक पर कानून लेकर आई लेकिन कांग्रेस अल्पसंख्यक अधिवेशन में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने कहा कि हम आएंगे तो ट्रिपल तलाक वापस ले आएंगे। यह देश इस तरह से नहीं चलेगा। हर महिला को अपने सम्मान का अधिकार है।घुसपैठिए बुआ-भतीजे के वोटबैंक :घुसपैठियों के मसले पर शाह ने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक और असम से गुजरात तक, उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुन कर निकालने का काम बीजेपी सरकार करेगी। शाह ने कहा कि देश के अंदर घुसपैठियों को हटाने का काम मोदी सरकार ने शुरू किया तो कांग्रेस, एसपी, और बीएसपी सभी विरोध में आ गए। उन्होंने कहा कि ये घुसपैठिए बुआ-भतीजे के लिए वोटबैंक हो सकते हैं लेकिन हमारे लिए देश की सुरक्षा सबसे बड़ी है। Post Views: 214