उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य पीएम मोदी बोले- कोरोना का सबसे कम असर भारत में, थोड़ी सी लापरवाही हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगी 16th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: पीएम मोदी बोले- कोरोना का सबसे कम असर भारत में, थोड़ी सी लापरवाही हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुख्यमंत्रियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना का सबसे कम असर भारत में हैं। उन्होंने कहा कि लोकल प्रोडक्ट के लिए जिस क्लस्टर बेस्ड रणनीति की घोषणा की गई है, उसका भी लाभ हर राज्य को होगा। किसान के उत्पाद की मार्केटिंग के क्षेत्र में हाल में जो रिफॉर्म्स किए गए हैं, उससे भी किसानों को बहुत लाभ होगा।ट्रेड और इंडस्ट्री अपनी पुरानी रफ्तार पकड़ सकें, इसके लिए Value Chains पर भी हमें मिलकर काम करना होगा।हमें हमेशा ध्यान रखना है कि हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उसका बढ़ना जितना रोक पाएंगे, उतना ही हमारी अर्थव्यवस्था खुलेगी, हमारे दफ्तर खुलेंगे, मार्केट खुलेंगे, ट्रांसपोर्ट के साधन खुलेंगे, और उतने ही रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे।दुनिया के बड़े-बड़े एक्सपर्ट्स, हेल्थ के जानकार, लॉकडाउन और भारत के लोगों द्वारा दिखाए गए अनुशासन की आज चर्चा कर रहे हैं।आज भारत में रिकवरी रेट 50 प्रतिशत से ऊपर है।भविष्य में जब कभी भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अध्ययन होगा, तो ये दौर इसलिए भी याद किया जाएगा कि कैसे इस दौरान हमने साथ मिलकर काम किया।थोड़ी सी लापरवाही हमारी लड़ाई को कमजोर कर देगी। *सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग करते रहना है। कोरोना को रोकेंगे और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।कोरोना से सबसे कम मौत भारत में।कोरोना से एक भी मौत असहज करने वाली।बिना मास्क घर से निकलने से दूसरों को भी खतरा।नियम मानने पर कोरोना से कम खतरा। Post Views: 190