पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य पुणे: कई देशों की नकली करेंसी के साथ सेना के जवान समेत 6 गिरफ्तार, जांच जारी 11th June 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुणे: फर्जी करेंसी के मामले में बुधवार को पुणे क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भारतीय सेना में काम कर रहे एक जवान के साथ छह लोगों को हिरासत में लेकर इनके पास से भारत समेत कई देशों के करेंसी को जब्त किया है।फिलहाल, इनके पास से जब्त करेंसी को लेकर उसे गिना जा रहा है। इसके साथ ही, इन लोगों से भी इस बारे में तहकीकात की जा रही है। क्राइम ब्रांच के अलावा आर्मी इंटेलिजेंस की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है।पुलिस उपायुक्त (अपराध) बच्चन सिंह ने बताया कि दो दिन पहले हमें मिलिट्री इंटेलिजेंस टीम से इनके बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद संयुक्त ऑपरेशन चलाकर हमने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें भारत के अलावा अन्य देशों की करंसी भी शामिल हैं। सेना का जवान इस वारदात का मुख्य आरोपी है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुणे के विमान नगर इलाके में पुलिस क्राइम ब्रांच और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्त छापेमारी में नकली नोटों की बड़ी खेप बरामद की है। Post Views: 184