क्रिकेट और स्पोर्टदिल्लीदेश दुनिया प्रधानमंत्री ने गौतम गंभीर को लिखा पत्र : कहा- भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए आपका धन्यवाद ! 17th December 2018 networkmahanagar 🔊 Listen to this भारत को दो बार विश्व खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पिछले दिनों क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में अपने होम ग्राउंड फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेला। गौतम गंभीर ने अपने विदाई मैच शानदार शतकीय पारी खेली। गौतम गंभीर के संन्यास लेने पर क्रिकेट फैंस से लेकर विभिन्न पर्सनैलटीज ने साल 2007 के टी20 विश्व कप और साल 2011 के वनडे विश्व कप में उनके अहम योगदान को याद किया। अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम गंभीर को पत्र लिखकर विश्व क्रिकेट में भारत का गौरव बढ़ाने के लिए गौतम गंभीर को धन्यवाद कहा है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौतम गंभीर को लिखे गए पत्र में भारतीय क्रिकेट में उनके यादगार योगदान के लिए उन्हें बधाई दी और शुक्रिया अदा किया। प्रधानमंत्री ने साथ ही गंभीर के संन्यास के बाद उनकी भविष्य की योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं। गौतम ने प्रधानमंत्री के इस पत्र को अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए इस पत्र के लिए उनका धन्यवाद दिया। गौतम गंभीर ने लिखा, ‘धन्यवाद प्रधानमंत्री जी। हमारे देशवासियों के प्यार और समर्थक के बिना यह संभव नहीं था। यह सब हमारे देश को समर्पित है।’प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में गौतम गंभीर के उल्लेखनीय योगदान को याद करते हुए लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में आपके शानदार योगदान के लिए बधाई। आपके यादगार प्रदर्शन के लिए भारत आपका सदैव आभारी रहेगा। आपकी कई पारियां भारत की ऐतिहासिक जीत की गवाह बनीं।’ इस मौके पर पीएम ने 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीत में गौतम गंभीर के योगदान की भी सराहना की। गौतम गंभीर इन दोनों ही अवसरों पर भारत को विश्व विजेता बनाने में सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के फाइनल में 75 और श्रीलंका के खिलाफ 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में 97 रनों की शानदार पारियां खेलीं थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन पारियों को भी याद किया। Post Views: 170