पालघरब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर प्रेमी से शादी की जिद करने पर कर नेपाली महिला की हत्या; तीन आरोपी गिरफ्तार 9th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / पालघर प्रेम-प्रसंग के चलते नेपाल की एक महिला की हत्या कर शव को बोरे में भरकर जव्हार-नासिक रोड पर वाघ नदी में फेंकने की घटना सामने आई है। मोखाडा पुलिस ने शव से भरे बोरे पर मिले एसएम 28 अक्षर के आधार पर महिला के प्रेमी और दो अन्य साथियों को गिरफ्तार किया है। नेपाल की रहने वाली मृतक महिला और 24 वर्षीय आरोपी पिछले कई सालों से रिलेशनशिप में थे। मृतक आरोपी प्रेमी से शादी करने की जिद कर रही थी, इसलिए आरोपी ने उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या करने का प्लान बनाया। आरोपी के पिता का दोस्त सिलवासा में रहने वाले 50 वर्षीय और 34 वर्षीय आरोपी की मदद से उसकी हत्या करने का फैसला किया। इसके लिए आरोपी महिला को नेपाल से सिलवासा लेकर आया। इसके बाद सिलवासा से वह 34 वर्षीय आरोपी की कार में उसे नासिक क्षेत्र के दहानू और त्र्यंबकेश्वर के महालक्ष्मी मंदिर ले गया। तय प्लान के अनुसार, नासिक से लौटते समय मोखाडा के जंगल में कपड़े से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और 50 वर्षीय आरोपी द्वारा लाए गए बोरे में भरकर सबूत मिटाने की नीयत से 1 अप्रैल की सुबह नासिक जव्हार-रोड पर घाटकरपाड़ा गांव की सीमा में बाघ नदी के पानी में फेंक दिया गया। पुलिस को बोरे में शव मिलने के कुछ ही घंटों के भीतर मोखाडा पुलिस ने अज्ञात महिला की हत्या की जांच शुरू कर दी। शव से भरे बोरे पर एसएम 28 लिखा था और बोरे में कुछ मटर (वटाना) था। घटना वाले इलाके में रात के समय नासिक से सब्जियां लाई जाती है, इसलिए पुलिस ने नासिक क्षेत्र में जांच शुरू किया। इस दौरान पता चला कि एसएम 28 मटर, मध्यप्रदेश और शिमला (हिमाचल प्रदेश) से महाराष्ट्र आ रही थी और ये बोरे शिमला के व्यापारियों द्वारा भेजे गए थे। शिमला में आगे की जांच करने पर पता चला कि एसएम 28 मटर की बोरियां वापी के थोक सब्जी व्यापारियों को भेजी गई थीं। वापी के थोक व्यापारियों से पूछताछ करने पर पता चला कि मटर की बोरियां छह से सात व्यापारियों को दी गई थीं। इन व्यापारियों से पूछताछ और तकनीकी जानकारी के आधार पर वापी इलाके में तलाशी वारंट जारी किया गया। वापी और सिलवासा इलाकों में जारी सर्च वारंट और मुखबिर से पता चला कि मृतक महिला अपराध से तीन दिन पहले महालक्ष्मी मंदिर कासा में आई थी। इसके जरिए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पर 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच मोखाडा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रेमनाथ ढोले और स्थानीय अपराध शाखा द्वारा की जा रही है। इन आरोपियों को 11 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में रखा गया है। Post Views: 17