ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

बालासाहेब की जयंती पर लगाए बैनर को फाड़ने पर सड़क पर उतरे शिवसैनिक

मुंबई: सायन के प्रतीक्षा नगर में हिंदूहृदय सम्राट शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर लगाए गए बैनर को बीएमसी के एफ-उत्तर विभाग के अधिकारियों द्वारा हटा दिए जाने से माहौल गरमा गया। इससे नाराज शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व स्थानीय नगरसेवक रामदास कांबले, शिवसेना शाखा क्रमांक १७६ के शाखा प्रमुख गजानन पाटिल, शाखा क्रमांक १७५ के शाखा प्रमुख संजय कदम के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसैनिक सड़क पर बैठ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन शिवसैनिकों का कहना था कि बैनर हटाने के नाम पर जान-बूझकर बीएमसी कर्मचारियों की लापरवाही से हिंदूहृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का बैनर फाड़ा गया है।
शिवसैनिकों का कहना है कि बालासाहेब की जयंती के बैनर को हटाकर और उसमें से एक बैनर को फाड़कर मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों ने उनका अपमान किया है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। इस दौरान शिवसैनिकों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला, वे जमकर मुंबई महानगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी और छत्रपति शिवाजी महाराज के नारे लगाए। गौरतलब है कि 23 जनवरी को बालासाहेब ठाकरे की जयंती है।