बिहारब्रेकिंग न्यूज़ बिहार के पूर्णिया में ट्रक पलटने से आठ लोगों की मौत! 23rd May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सोमवार की अलसुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां ट्रक पलटने से आठ मजदूरों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी राहत और बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है। ट्रक पर बोरवेल का सामान लदा हुआ था। ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे सभी मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे 57 के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के दार्जिया बाडी, काली मंदिर के समीप हुआ। यहां ट्रक पलटते ही उस पर लदे लोहे के पानी के पाइपों के नीचे कई मजदूर दब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ओवरलोड होने की वजह से ट्रक पलट गया। ट्रक पर चालक और उप चालक समेत कुल 16 लोग सवार थे। ज्यादातर मजदूर ट्रक पर लदे लोहे की पाइप के ऊपर पर बैठे हुए थे। हादसे की तस्वीरें बेहद दर्दनाक हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्णिया में बंगाल से जमुई जा रहा एक ट्रक नेशनल हाइवे पर अचानक पलट गया। ट्रक के पलटने की वजह से उस पर सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि कई लोग जख्मी हो गए हैं। मरने वाले सभी राजस्थान के रहने वाले मजदूर बताए जा रहे हैं। Post Views: 250