ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को लगा एक और बड़ा झटका! ठाणे के 66 नगरसेवक शिंदे गुट में हुए शामिल! 7th July 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे को एक और तगड़ा झटका देते हुए ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के 66 नगरसेवक गुरुवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल हो गए। पूर्व महापौर नरेश मस्के के नेतृत्व में टीएमसी के 66 नगरसेवकों ने शिंदे के आधिकारिक आवास ‘नंदनवन’ पहुंचकर उनके समूह में शामिल हो गए। उन्होंने शिंदे के नेतृत्व में काम करने का फैसला किया। इनके साथ सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे, विधायक रविंद्र फाटक भी मौजूद रहे। बता दें कि शिवसेना के (बागी) विधायक एकनाथ शिंदे का ठाणे में एकतरफा दबदबा है। जब से शिंदे ने शिवसेना के खिलाफ बगावत की है, तब से कयास लगाए जा रहे थे कि ठाणे में शिवसेना का एक बड़ा तबका बंट जाएगा और आखिरकार अब यह सच भी हो गया। टीएमसी में शिवसेना के 67,राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 34, भारतीय जनता पार्टी के 23, कांग्रेस के 3 और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के 2 पार्षद हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हाल के दिनों में हुए सत्ता परिवर्तन के बाद एकनाथ शिंदे वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री हैं, और अब उनका वर्चस्व और बढ़ गया है। Post Views: 268