दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशहर और राज्य बीजेपी ने जारी की राज्यसभा उम्मीदवारों की सूची, कई नए चेहरों को दिया टिकट 11th March 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this नयी दिल्ली: बीजेपी ने आज राज्यसभा चुनावों के लिए अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में 9 नाम तो बीजेपी नेताओं के हैं। जबकि 2 नाम एनडीए के सहयोगी दल के नेताओं के हैं। पार्टी ने गुजरात से 2, महाराष्ट्र से 2 और असम से 2 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर और राजस्थान से एक-एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया है।बीजेपी ने मध्य प्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बिहार से पार्टी ने वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर के बेटे विवेक ठाकुर का नाम आगे किया है। सहयोगी दलों की बात करें तो बीजेपी ने एनडीए की सहयोगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) के रामदास आठवले को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया है। वहीं असम से बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के बुस्वजीत डाईमरी को प्रत्याशी बनाया है।झारखंड से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को टिकट मिला है वहीं गुजरात से रमीलाबेन बारा और अभय भारद्वाज को पार्टी ने मौका दिया है। इसी तरह से महाराष्ट्र की एक सीट से उदयन राजे भोंसले और दूसरी सीट पर सहयोगी दल आरपीआई(ए) के मुखिया और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले को पार्टी ने टिकट दिया है।बिहार से विवेक ठाकुर और असम की एक सीट पर सहयोगी दल बीपीएफ के बुस्वजीत डाइमरी और दूसरी सीट पार्टी नेता भुवनेश्वर कालिता को टिकट दिया है। बीजेपी ने मणिपुर की एक सीट से लिएसंबा महाराजा को मैदान में उतारा है। राजस्थान से राजेंद्र गहलोत को टिकट मिला है।राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय किए गए। होली के दिन मंगलवार को हुई इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत, शाहनवाज़ हुसैन शामिल हुए थे। Post Views: 219