उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य बड़ी खबर: 1 जून से स्पेशल ट्रेनें चलाएगी रेलवे, सीट की बुकिंग को लेकर सूचना जारी… 25th May 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: रेल मंत्रालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार मध्य रेल एक जून से स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ये स्पेशल ट्रेनें 1 मई से चलाई जा रहीं मौजूदा श्रमिक स्पेशल ट्रेनों और 12 मई 2020 से चलाई जा रही स्पेशल एसी ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों में यात्रा करने को लेकर महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी जारी किए हैं, जिन्हें सभी यात्रियों को मानना अनिवार्य होगा।सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग पहले से ही IRCTC वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के माध्यम से अधिकतम 30 दिनों के ARP (अग्रिम आरक्षण अवधि) के अनुसार ऑनलाइन खुली है। किसी भी रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर पर कोई टिकट बुक नहीं किया जाएगा। ‘एजेंटों’, (IRCTC एजेंटों और रेलवे एजेंटों दोनों) के माध्यम से टिकटों की बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी।ये स्पेशल ट्रेनें दोनों तरह की एसी और नॉन एसी क्लास पूरी तरह से आरक्षित ट्रेनें होंगी। सामान्य द्वितीय श्रेणी (GS) कोच में बैठने के लिए आरक्षित सीट भी होगी। किराया सामान्य होगा और सामान्य द्वितीय श्रेणी (जीएस) कोचों के लिए, आरक्षित होने पर, दूसरा बैठने (2 एस) किराया लिया जाएगा और सभी यात्रियों को सीट प्रदान की जाएगी। RAC और प्रतीक्षा सूची को मौजूदा नियमों के अनुसार जारी किया जाएगा, हालांकि प्रतीक्षा सूची के टिकट धारकों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यात्रियों को सामान्य निर्देश सभी यात्रियों की अनिवार्य रूप से जांच की जाएगी और केवल स्पर्शोन्मुख यात्रियों को ट्रेन में प्रवेश/बोर्ड करने की अनुमति है।केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।सभी यात्रियों को प्रवेश के दौरान और यात्रा के दौरान फेस कवर/मास्क पहनना चाहिए।स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा के लिए यात्री कम से कम 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचेंगे।यात्री स्टेशन और ट्रेनों दोनों पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करेंगे।अपने गंतव्य पर पहुंचने पर, यात्रा करने वाले यात्रियों को ऐसे स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा जो गंतव्य राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा निर्धारित हैं। देखें- स्पेशल गाड़ियों की लिस्ट गाड़ी सं. 01016 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ीगाड़ी सं. 01015 दिनांक 1.6.2020 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। गाड़ी सं.01016 दिनांक 3.6.2020 से गोरखपुर से चलेगी।गाड़ी सं. 01019/01020 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-भुवनेश्वर विशेष गाड़ीगाड़ी सं.01019 दिनांक 1.6.2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी। गाड़ी सं. 01020 दिनांक 3.6.2020 से भुवनेश्वर से चलेगी।गाड़ी सं 01061/01062 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दरभंगा विशेष गाड़ीगाड़ी सं.01061 दिनांक 1.6.2020 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी गाड़ी सं.01062 दिनांक 3.6.2020 को दरभंगा से चलेगी।गाड़ी सं.01071/01072 लोकमान्य तिलक टर्मिनस वाराणसी विशेष गाड़ीगाड़ी सं. 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 1.6.2020 को चलेगी। गाड़ी सं. 01072 वाराणसी से दिनांक 3.6.2020 को चलेगी।गाड़ी सं.1093/01094 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-वाराणसी विशेष गाड़ीगाड़ी सं. 01093 दिनांक 1.6.2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी गाड़ी सं.01094 दिनांक 2.6.2020 से वाराणसी से चलेगी।गाड़ी सं.01139/01140 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-गडग विशेष गाड़ीगाड़ी सं.01139 दिनांक 1.6.2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी। गाड़ी सं.01140 दिनांक 2.6.2020 से गडग से चलेगी।गाड़ी सं.1301/01302 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-बेंगलुरु विशेष गाड़ीगाड़ी सं.01301 दिनांक 1.6.2020 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से चलेगी। गाड़ी सं. 01302 दिनांक 2.6.2020 से बैंगलोर से चलेगी।गाड़ी सं.02141/02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पाटलिपुत्र विशेष गाड़ीगाड़ी सं.02141 दिनांक 1.6.2020 से लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस से चलेगी। गाड़ी सं. 02142 दिनांक 2.6.2020 से पाटलिपुत्र से चलेगी। दरअसल रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वह प्रवासियों के लिए 100 ट्रेन चलाना चाहते हैं, लेकिन केंद्र सरकार हर रोज इसकी आधी ट्रेन ही दे पा रही है। इस बयान के कुछ देर बाद पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार है। अपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है कि सभी निर्धारित जानकारी जैसे, कहां से ट्रेन चलेगी, यात्रियों की ट्रेनों के हिसाब से सूची, उनका मेडिकल सर्टिफिकेट और कहां ट्रेन जानी है, यह सब सूचना अगले एक घंटे में मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को पहुँचाने की कृपा करे, जिससे हम ट्रेनों की योजना समय पर कर सके।’ उद्धव जी, आशा है आप स्वस्थ है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभेच्छा। कल हम महाराष्ट्र से 125 श्रमिक स्पेशल ट्रेन देने के लिए तैयार है। अपने बताया की आपके पास श्रमिकों की लिस्ट तैयार है। इसलिए आपसे अनुरोध है:— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020 संजय राउत ने ट्वीट करके कहा- भेजी है 46 ट्रेन की लिस्टरेल मंत्री गोयल ने इसके बाद कई ट्वीट करके बताया कि उन्हें अब तक कोई लिस्ट नहीं मिली। हालांकि इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने रात करीब पौने 11 बजे ट्वीट करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे मंत्रालय को अपेक्षित गाड़ियों की सूची दी है। पीयूष जी से सिर्फ विनती यही है कि ट्रेन जिस स्टेशन पर पहुंचनी चाहिए उसी स्टेशन पर पहुंचे। गोरखपुर के लिए जाने वाली ट्रेन उड़ीसा न पहुंच जाए। महाराष्ट्र सरकार ने रेलवे मंत्रालय को अपेक्षित गाड़ियों की सूची दी है। पीयूष जी @PiyushGoyal से सिर्फ विनती यही है कि ट्रेन जिस स्टेशन पर पहुंचनी चाहिए उसी स्टेशन पर पहुंचे। गोरखपुर के लिए जाने वाली ट्रेन उड़ीसा न पहुंच जाए।@AUThakeray@CMOMaharashtra@PawarSpeaks— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 24, 2020 रात 2 बजे पीयूष गोयल बोले- सिर्फ 41 ट्रेन चला सकते हैंइसके बाद रात सवा दो बजे ट्वीट करते हुए पीयूष गोयल ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की ओर से हमें सिर्फ 46 ट्रेनों की लिस्ट मिली है। इनमें से 5 की मांग पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए हैं। इन पांच ट्रेनों को फिलहाल अम्फान साइक्लोन के कारण हुए नुकसान को देखते हुए नहीं चलाया जा सकता, हम आज 125 ट्रेनों के लिए तैयार हैं लेकिन फिलहाल 41 ट्रेनों की ही घोषणा कर पा रहे हैं। मेरा अनुरोध है की महाराष्ट्र सरकार अभी भी अगले एक घंटे में कितनी ट्रैन, कहाँ तक और पैसेंजर लिस्टें हमें भेज दें। हम प्रतीक्षा कर रहे है और पूरी रात काम कर कल की ट्रेनों की तैयारी करेंगे। कृपया पैसेंजर लिस्टें अगले एक घंटे में भेज दें।— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020 Post Views: 289