जम्मू कश्मीरदिल्लीदेश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे सांसद 17th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, इनमें ज्यादातर पर्यटक ही शामिल थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने ”ऑपरेशन सिंदूर” (operation sindoor) के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था। ”ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की ओर से 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के आखिर में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले हैं। इस टीम में शरद पवार की बेटी और एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। उन्होंने सरकार की ओर से की गई इस पहल पर खुशी जताई है और कहा है कि भारत एकजुट है। सांसदों के 7 समूह में कुल 40 बहुदलीय सांसद शामिल हैं। अब केंद्र की सरकार ग्लोबल स्तर पर आतंकवाद के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेश भेजने जा रही है। इस टीम में शरद पवार की बेटी और एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले भी शामिल हैं। उन्होंने सरकार की ओर से की गई इस पहल पर खुशी जताई है और कहा है कि भारत एकजुट है। सांसदों के 7 समूह में कुल 40 बहुदलीय सांसद शामिल हैं। सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होकर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं विनम्रतापूर्वक इस जिम्मेदारी को स्वीकार करती हूं और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और विदेश मंत्रालय का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होंने एक्स पर आगे लिखा- ”मैं बारामती लोकसभा क्षेत्र के लोगों के निरंतर समर्थन के लिए उनका बहुत आभारी हूं। हमारा मिशन आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के भारत का एकजुट और अटूट संदेश पहुंचाना है। हम एक राष्ट्र के रूप में गौरवान्वित, मजबूत और अडिग खड़े हैं।” जय हिंद! भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे सांसद इस डेलीगेशन में शामिल 7 सदस्य आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे। इनमें अलग-अलग दलों के संसद सदस्य शामिल हैं। सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में एनसीपी (एसपी) से सुप्रिया सुले के साथ ही कांग्रेस से शशि थरूर, BJP से रविशंकर प्रसाद, बीजेपी से बैजयंत पांडा, जेडीयू से संजय कुमार झा, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, शिवसेना से श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल है। Post Views: 9