ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

महाराष्ट्र बोर्ड: 10वीं का रिजल्ट घोषित, इस बार 12.31 प्रतिशत कम छात्र हुए पास

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की थी

मुंबई, महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए हैं। पुणे में बोर्ड की चेयरमैन डॉ. शकुंतला काले ने बताया कि इस बार कुल 77.10 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जो पिछली बार की तुलना में करीब 12.31 प्रतिशत कम है। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी और 82.82 प्रतिशत लड़कियां पास हुईं हैं। सबसे ज्यादा बच्चे कोकण डिविजन में पास हुए हैं।

नकल रोकने के लिए उठाए गए थे कड़े कदम : महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च तक आयोजित की थी। इस बार बोर्ड द्वारा नकल रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए थे। रिजल्ट छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in पर जाकर रिजल्ट देख कर सकते हैं।

करीब 17 लाख छात्रों ने दी है परीक्षा : इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो स्टेट बोर्ड ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे। जिनकी संख्या कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे। जिनमें 91.17 फीसदी लड़कियां और 87.27 फीसदी लड़के शामिल थे।

ऐसे करें 10वीं का रिजल्ट चेक
1- परिणाम देखने के लिए छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, mahahsscboard.in को लॉग इन करें।

2- यहां कक्षा 10वीं रिजल्ट 2019 (SSC Result 2019 Maharashtra Board/ MH Class 10th Result 2019) के लिंक पर क्लिक करें।

3- अब रोल नम्‍बर और नाम, पिता का नाम अंकित करें।

4- इसके बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा।

5- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।

10 जून से प्राप्त कर सकते हैं उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी

बोर्ड के मुताबिक, उत्तर पुस्तिकाओं की फोटोकॉपी 10 जून से प्राप्त की जा सकती हैं। सभी फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। छात्र 10 जून से 19 जून के बीच अपने अंकों की पुन: परिक्षण के लिए और 10 जून से 29 जून के बीच अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की छायाप्रति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एसएमएस के जरिए जानें रिजल्ट
विद्यार्थी एसएमएस के जरिए अपना दसवीं का रिजल्ट जान सकते हैं। बीएसएनएल यूजर अपने मोबाइल पर MHSSC (स्पेस) (सीट नंबर) लिखकर 57766 पर मैसेज भेजकर परीक्षा परिणाम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

विद्यार्थियों को श्रेणी सुधारने के लिए दो अवसर
मार्च 2019 में सभी विषय लेकर परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को श्रेणी सुधार के लिए अवसर मिलेंगे। इसीलिए जुलाई-अगस्त 2019 और मार्च 2020 की परीक्षा के विद्यार्थी श्रेणी सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद मार्च 2019 की परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों को श्रेणी सुधारने का अवसर नहीं मिलेगा।

1965 में हुई महाराष्ट्र बोर्ड की स्थापना
माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा, महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड का मुख्यालय पुणे में है। इसकी स्थापना 1965 में हुई थी। इस के तहत नौ क्षेत्रीय कार्यालय (पुणे, नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, कोल्हापुर, अमरावती, नासिक, लातूर और कोंकण) आते हैं। 12वीं बोर्ड/एचएससी के रिजल्ट भी इन्हीं क्षेत्रीय कार्यालयों के अनुसार ही जारी किए जाते हैं।