ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Poonam Kshirsagar की हत्या के बाद सड़क पर उतरा मातंग समुदाय, विरोध-प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी?

मुंबई: मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहनेवाली मातंग समुदाय की युवती पूनम क्षीरसागर की हत्या को लेकर मातंग समुदाय में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसे लेकर मानखुर्द के लोकशाहीर अन्ना भाऊ साठेनगर में मातंग विकास परिषद द्वारा एक निषेध रैली निकाली गई। इसमें हजारों की संख्या में मातंग समुदाय इस घटना के खिलाफ नारेबाजी करते नज़र आए। मातंग समुदाय ने इस घटना का तीव्र विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि मातंग युवती की जिस तरह से हत्या की गई है हम उसका निषेध करते हैं। इस घटना के खिलाफ हमारा आंदोलन आगे भी जारी रहेगा, जब तक पूनम क्षीरसागर को न्याय नहीं मिल जाता।

मातंग समुदाय ने राज्य सरकार से मांग की है कि आरोपी निजामुद्दीन शेख के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 और 376 (2) (एन) के तहत मामला दर्ज कर कड़ी कार्यवाई की जाये। इसके साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम,1989 की धाराएं लगाना और आईपीसी की धारा 120बी भी शामिल की जानी चाहिए, क्योंकि यह आपराधिक साजिश है।

गौरतलब है कि उरण पुलिस को 27 वर्षीय पूनम क्षीरसागर का शव मिला था। छानबीन के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर संदिग्ध आरोपी टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शेख को गिरफ्तार किया था।निजामुद्दीन ने पूनम को लॉन्ग ट्रिप के बहाने बुलाया था और इसके बाद कल्याण में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी थी। उसकी लाश उरण के जंगल में फेंक दिया था। पुलिस को पूछताछ में निजामुद्दीन ने बताया कि मृतक पूनम से उसके प्रेम संबंध थे, बीच में ब्रेकअप हुआ था। फिलहाल, कोर्ट ने आरोपी निजामुद्दीन शेख को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। वह जेल में बंद है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।