ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

जायसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का ‘MI WEALTH’ एप लांच, मिलेगा सुविधाओं का खजाना!

मुंबई: देश को डिजिटली रुप से सशक्त करने की दिशा में भारत सरकार की ज्यादातर सेवाएं ऑनलाइन कर दी गई हैं। जिसे देखते हुए ‘जायसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज’ अपने ग्राहकों की सुविधाओं में इजाफा करने के लिए अपना मोबाइल एप लांच कर दिया है।
शनिवार को वडाला ट्रक टर्मिनल स्थित कम्पनी के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी काशीनाथ खेतान के हाथों ‘MI WEALTH’ नामक मोबाइल एप की लांचिंग की गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कम्पनी द्वारा दी जा रही सेवाओं के बारे में प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये।

कम्पनी के चेयरमैन रोहित जायसवाल ने बताया कि इससे प्रीमियम का बकाया और भुगतान पता करना बिलकुल सरल हो जाएगा और ग्राहकों के जीवन में एक बदलाव आएगा। उनके अनुसार, कोई भी व्यक्ति इस कम्पनी से जुड़कर घर बैठे फाइनेंशियल सेक्टर की तमाम सेवाओं का जैसे- किश्तों का बकाया, भुगतान और उसका अपडेट का लाभ उठा सकता है। ‘MI WEALTH’ नाम के इस एप को गूगल प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल क्र. +९१- ९३२४२ ८८१७७ पर सम्पर्क किया जा सकता है।