दिल्लीमहाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति

RPI चीफ आठवले ने तुकबंदी के जरिए दिलचस्प अंदाज में दी नए स्पीकर ओम बिरला को बधाई…!

आठवले की कविता पर मुस्कुराते पीएम मोदी , आठवले ने जब राहुल की चुटकी ली तो वह भी मुस्कुरा रहे थे…

नयी दिल्ली, निर्विरोध लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद बीजेपी सांसद ओम बिरला को सदन में मौजूद सांसदों ने बधाई दी। लेकिन सबसे दिलचस्प अंदाज में आरपीआई चीफ रामदास आठवले ने उन्हें बधाई दी!आठवले ने अपने चिर-परिचित अंदाज में तुकबंदी के जरिए बिरला को बधाई दी। इस दौरान पूरा सदन ठहाकों से भी गूंजा।
आठवले जब स्पीकर ओम बिरला को बधाई दे रहे थे तो उनकी तुकबंदी को सुनकर बिरला भी मुस्कुरा रहे थे। आठवले ने कहा, ‘एक देश का नाम है रोम, लेकिन लोकसभा के अध्यक्ष बन गए हैं बिरला ओम, लोकसभा का आपको अच्छी तरह से चलाना है काम, वेल में आने वालों का ब्लैकलिस्ट में डालना है नाम, नरेंद्र मोदीजी और आपका दिल है विशाल, राहुलजी आप रहो खुशहाल, हम सब मिलकर हाथ में लेते हैं एकता की मशाल, और भारत को बनाते हैं और भी विशाल, आपका राज्य है राजस्थान, लेकिन लोकसभा की आप बन गए हैं शान, भारत की हमें बढ़ानी है शान, लोकसभा चलाने के लिए आप हैं पर्फेक्ट मैन।’
इस दौरान आठवले ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की चुटकी भी ली और उन्हें सदन में फिर से चुनकर आने के लिए बधाई दी। आरपीआई प्रमुख ने कांग्रेस अध्यक्ष से कहा कि अब वे उन्हें सत्ता में नहीं आने देंगे, मोदी सरकार 5 साल बाद फिर चुनाव में जीतेगी। इस दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद थे और वह भी रामदास आठवले की बातों पर मुस्कुरा रहे थे।

सोनिया गांधी ने ली शपथ
कांग्रेस संसदीय दल की नेता और रायबरेली से निर्वाचित हुईं सोनिया गांधी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ ली तथा सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं ने काफी समय तक मेजें थपथपाकर उनका अभिनदंन किया। सोनिया ने अपनी चिरपरिचित शैली में मुस्कुराते हुए हिंदी में शपथ ली। जैसे ही महासचिव ने उनका नाम पुकारा सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने मेजें थपथपाकर उनका अभिनंदन किया। कांग्रेस के सदस्य देर तक मेजें थपथपाते रहे। उनके शपथ लेने के दौरान सदन में उनके पुत्र और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे। वह अपने मोबाइल में सोनिया के शपथ ग्रहण की रिकॉर्डिंग करते हुए भी प्रतीत हुए। गौरतलब है कि सोनिया लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की एकमात्र विजयी उम्मीदवार रहीं। वह 2004 से लगातार रायबरेली का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।