ठाणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

भिवंडी में पंखे से लटके मिले महिला और उसकी तीन बेटियों के शव; जांच में जुटी पुलिस

नेटवर्क महानगर / ठाणे
भिवंडी शहर पुलिस थाने अंतर्गत कामतघर इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला पुनीता (32) ने अपनी तीन बेटियों नंदिनी (12 वर्ष), नेहा (7 वर्ष) और अनु (4 वर्ष) के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुनीता के पति लालजी बनवारीलाल भारती पावरलूम फैक्ट्री में मजदूर हैं और रविवार रात की शिफ्ट में काम पर गए थे। जब वह सुबह घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कई बार दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह अपनी पत्नी और तीन बेटियों को पंखे पर लटका देखकर हैरान रह गया। उसने शोर मचाया, तो पड़ोसी तुरंत वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।


पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गांधी स्मृति उपजिला अस्पताल भेज दिया। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें कहा गया है कि आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। फिलहाल, भिवंडी शहर पुलिस कई एंगल से आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। कथित आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है।