ब्रेकिंग न्यूज़शहर और राज्य भोपाल: गणपति विसर्जन के दौरान पलटी नाव, 11 शव बरामद, CM कमलनाथ ने दिए न्यायिक जांच के आदेश 13th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this भोपाल, मध्य प्रदेश के भोपाल में गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां खटलापुरा घाट के पास एक नाव पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई। राहत और बचाव अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि नाव में 18 लोग सवार थे। लापता लोगों की तलाश जारी है। मध्य प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया, यह घटना काफी निंदनीय है। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। घटना की जांच की जाएगी।मिली जानकारी के अनुसार, सभी लोग गणपति विसर्जन के लिए एक नाव में बैठकर झील के दूसरी ओर जा रहे थे। नाव में क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने की वजह से वह पलट गई। घटनास्थल पर एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम तैनात है। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने गणेश विसर्जन के दौरान भोपाल के खटलापुरा घाट पर डूबने से 11 लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है। जिसकी भी लापरवाही होगी उसे बख्शा नहीं जायेगा। सभी पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की मुआवजा राशि दी जायेगी।— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 13, 2019 Post Views: 201