उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

मंत्री रविंद्र जायसवाल बोले- अब अधिक दामों पर स्टांप बेचने वालों की खैर नहीं; वेंडर होंगे ब्लैकलिस्टेड

राजेश जायसवाल/भदोही
भदोही जिले के बीडा सभागार में योगी सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन ने पत्रकारों का सम्बोधित करते हुए कहा कि भदोही और औराई में उप-बंधन कार्यालय के लिए प्रस्ताव बनाएं।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में सरकारी राजस्व में तीन गुना की वृद्धि हुई है। जीरो टॉलेरेंस की नीति पर सरकार काम कर रही है। वह बुधवार की रात में बीडा सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। उन्होंने स्टांप एवं पंजीयन विभाग की प्रगति और रजिस्ट्री राजस्व के बारे में भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति रजिस्ट्री कराएगा तो उसे तुरंत अभिलेख मिलेगा। पहले लोगों को अपना दस्तावेज प्राप्त करने के लिए प्रतीक्षा करनी पड़ती थी, अब ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि कतिपय वेंडरों की ओर से अधिक दाम पर स्टांप बेचने की शिकायत प्राप्त होती है तो अवगत कराएं। ऐसे वेंडर को तुरंत ब्लैकलिस्टेड किया जाएगा। डबल इंजन की सरकार में कानून-व्यवस्था में सुधार का परिणाम है कि 2017 में रजिस्ट्री की आय 11 हजार करोड़ का राजस्व प्राप्त होता, लेकिन अब यह 29900 करोड़ यानि तीन गुना बढ़ गई है।

श्री जायसवाल ने कहा कि 8 वर्षो में प्रदेश सरकार ने विकास की दिशा में उत्तरोत्तर कार्य किया। इसका नतीजा है कि पहले प्रति व्यक्ति आय 45 हजार था जो अब एक लाख 24 हजार हो गया है। जो व्यक्ति गरीब है, वह मकान व भूमि खरीदने में सक्षम नही है तो उसे सरकार आवास दे रही है। प्रत्येक व्यक्ति का पसंदीदा प्रदेश उत्तर प्रदेश बन गया है। जिसके कारण से बाहर के लोग आकर इंडस्ट्रीज आदि लगा रहे हैं।

मंत्री ने कहा कि रजिस्ट्री में महिलाओं के लिए सरकार ने काफी छूट प्रदान किया। प्रदेश के अंदर 40 नई रजिस्ट्री कार्यालय बनए जा रहे हैं। एआईजी स्टांप से कहा कि वह डीएम से समन्वय स्थापित कर जमीन चिन्हित करें। जिससे भदोही और औराई में कार्यालय बनाया जा सके। आगे उन्होंने कहा कि यदि कोई बुर्जुग और दिव्यांग व्यक्ति रजिस्ट्री कार्यालय आता है तो अधिकारी कार्यालय गेट पर जाकर उन्हें नि:शुल्क सहायता प्रदान करेंगे। इस मौके पर एआईजी स्टांप पंकज कुमार सिंह, उप-निबंधक ज्ञानपुर राजेश तिवारी, भदोही अर्चित शिवम मिश्रा, औराई आनंद शुक्ला समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।