ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर महाराष्ट्र: अक्कलकोट में भीषण सड़क हादसा, दर्शन करने जा रहे चार श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल 1st January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this अक्कलकोट: एक ओर जहां लोग नववर्ष का स्वागत कर रहे हैं. वहीं, नए साल पर लोग अपनी आस्था के मुताबिक, शिरडी साईबाबा, शेगांव के गजानन महाराज, पंधारी के पांडुरंगा और अक्कलकोट के स्वामी समर्थ के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं. इस बीच अक्कलकोट में दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात लोग घायल हो गए. नांदेड़ जिले के थे सभी श्रद्धालु! दरअसल, अक्कलकोट में दर्शन के लिए गंगापुर की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की एक कार अक्कलकोट तालुक के मिंदारगी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, स्कॉर्पियो और आयशर ट्रकों से भीषण दुर्घटना हुई. मिली जानकारी के मुताबिक, सभी श्रद्धालु नांदेड़ जिले के थे. अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को तुरंत अक्कलकोट सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. परिजनों से संपर्क कर रही पुलिस इस हादसे में कार में सवार दो महिलाओं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा किया. अक्कलकोट पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है और घायलों को तुरंत अक्कलकोट सार्वजनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों के परिजनों से भी संपर्क किया है. गौरतलब है कि नए साल में भगवान के दर्शन के लिए निकले भक्त हादसे का शिकार हो गए. इसके बाद से ही उनके घर पर उदासी का माहौल है. नए साल के मौके पर घर पर मातम पसरा हुआ है. दूसरी तरफ घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है. Post Views: 6