ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र: किसानों को 2 लाख रुपए तक मिलेगी कर्जमाफी, राज्य मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी 27th December 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महात्मा जोतीराव फुले किसान कर्जमुक्ति योजना के प्रारूप को मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। नागपुर में हुए शीतकालीन अधिवेशन में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कर्जमुक्ति योजना की घोषणा की थी। राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 की अवधि वाले एक से अधिक कर्ज खातों द्वारा लिए गए किसानों के अल्पावधि फसल कर्ज को पुनर्गठित किया जाएगा। साथ ही 30 सितंबर 2019 तक बकाया व वापस न कि गई राशि 2 लाख रुपए से कम होगी तो उस कर्ज खाताधारक किसान को 2 लाख रुपए तक कर्ज मुक्ति योजना का लाभ दिया जाएगा। सरकार अल्प अथवा अत्यल्प भूधारक किसानों का विचार न करते हुए 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2019 की अवधि में अल्पावधि फसल कर्ज लेने वाले, अल्पावधि फसल कर्ज को पुनर्गठित करने वाले किसान और अल्पावधि फसल कर्ज को दूसरी बार पुनर्गठित करने वाले किसानों को योजना का लाभ देगी। सरकार किसानों के मूल धन व ब्याज सहित 30 सितंबर तक बकाया राशि की जानकारी बैंकों से मंगाएगी। वहीं जो किसान अल्पावधि फसल कर्ज को नियमित रूप से बैंकों को वापस करते हैं। ऐसे किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए जल्द ही नई योजना घोषित की जाएगी। Post Views: 209