ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र के ऐतिहासिक बज्रेश्वरी देवी मंदिर के सभी लुटेरे पकड़े गए 21st May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, विरार पूर्व में स्थित महाराष्ट्र का ऐतिहासिक मंदिर बज्रेश्वरी देवी मंदिर में शुक्रवार रात पांच से छह लोगों ने डकैती डाली थी। डकैतों ने मंदिर में घुसकर वहां तैनात एकमात्र सुरक्षाकर्मी को रस्सी से बांध दिया। इसके बाद मंदिर में रखी दानपेटी को तोड़कर उसमें से 7 लाख रुपये उड़ा लिए थे। डकैती की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो के आधार पर लुटेरों को पकड़ने में लोकल क्राइम ब्रांच को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गोविन्द सोमा गिंभाल, विनीत सुरजी चिमड़ा, लक्ष्मण वाघ, जगदीश काशीनाथ नावतरे व प्रवीण काशीनाथ नावतरे है। सभी आरोपी शाहपुर तालुका के अलग-अलग गांव से हैं। इन पर पहले भी कई गंभीर मामले हैं।ठाणे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवाजी राठोड ने लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष पुलिस दस्ता तैयार किया था। Post Views: 189