धुलेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रशहर और राज्य महाराष्ट्र: ‘घरकुल आवास घोटाले’ में पूर्व मंत्री सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर समेत ४८ दोषी करार 31st August 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र के धुले जिले की सत्र अदालत ने शनिवार को राज्य के पूर्व मंत्रियों सुरेश जैन और गुलाबराव देवकर समेत 48 अन्य लोगों को कई करोड़ रुपये के ‘घरकुल आवास घोटाले’ में दोषी ठहराया। दो दिन बाद इनकी सजा का ऐलान किया जाएगा। विशेष न्यायाधीश सृष्टि नीलकंठ ने पुलिस को निर्देश दिया कि सभी 48 आरोपी, जो फिलहाल जमानत पर हैं और अदालत में मौजूद हैं, उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाए। साल 2012 में गिरफ्तार हुए थे जैन शिवसेना नेता जैन को मार्च 2012 में 29 करोड़ रुपये के आवासीय परियोजना घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था।बता दें कि जैन 1990 में राज्य के गृह राज्य मंत्री थे।राकांपा नेता देवकर को मई 2012 में गिरफ्तार किया गया था। जमानत मिलने से पहले वह तीन साल जेल में रह चुके हैं। Post Views: 239