नासिकब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति महाराष्ट्र: नासिक में दर्दनाक हादसा; बस और ट्रक की भिड़ंत में 2 लोगों की मौत, 18 घायल 21st November 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this नासिक: महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहाँ महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) की बस और एक ट्रक आपस में टकराने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, MSRTC की बस मनमाड़ से अहमदनगर जिले के शिर्डी की तरफ जा रही थी। ट्रक नासिक के येवला से मनमाड़ की ओर जा रहा था। तभी अंकाई इलाके में ट्रक और बस में टक्कर हो गई। इस हादसे में बस चालक और ट्रक में चालक के साथ बैठे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में 18 लोग घायल हुए हैं। इनमें ट्रक चालक और बस में सवार यात्री शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में दाखिल किया गया है। हालांकि, हादसे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। पुणे शहर के कातरज़ इलाके में एक सड़क दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि ट्रक और दोपहिया में टक्कर होने से एक युवती की मौत हो गई है। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि करण अपनी प्रेमिका सोनी कृष्णा श्रीवास्तव के साथ कातरज़ इलाके से गुजर रहा था। Post Views: 6