चुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: AAP ने जारी की ८ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 23rd September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: ‘आम आदमी पार्टी’ (AAP) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ५० सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी ने आज ८ उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी के राज्य सचिव धनंजय शिंदे ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि चंद्रपुर जिले की ब्रम्हपुरी सीट से पारोमिता गोस्वामी, जोगेश्वरी पूर्व सीट से विठ्ठल गोविन्द लाड, करवीर से आनंद गुरव, नांदगांव से विशाल वडघुले, कोथरूड से डॉ.अभिजीत मोरे, चांदिवली से सिराज खान, दिंडोशी से दिलीप तावड़े तथा पुणे की पार्वती सीट से संदीप सोनवणे को उम्मीदवार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में पार्टी लगभग ५० सीटों पर उम्मीवार उतार सकती है। प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीति शर्मा मेनन सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। Post Views: 251