चुनावी हलचलब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: NCP को बड़ा झटका, घोषित उम्मीदवार नमिता मुंदडा BJP में शामिल 30th September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़ने का सिलसिला जारी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को बड़ा झटका देते हुए पार्टी उम्मीदवार नमिता मुंदडा बीजेपी में शामिल हो गईं। वह पंकजा मुंडे की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुईं। बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने नमिता की उम्मीदवारी की घोषणा की थी।गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से पहले एनसीपी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो गए। नेताओं की भगदड़ का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि आगामी चुनाव में हार के डर से उन्होंने सत्ताधारी पार्टी के साथ जाने का फैसला किया। एनसीपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे मधुकर पिचड़ अपने बेटे वैभव पिचड़ के साथ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। इसके अलावा एनसीपी की पूर्व महिला प्रदेश अध्यक्ष चित्रा वाघ, शिवेंद्रराजे भोसले, रणजीत सिंह मोहिते-पाटिल, धनंजय महाडिक, राणा जगजीत सिंह पाटिल जैसे बड़े नामों ने भी चुनाव से पहले पार्टी का साथ छोड़ दिया। शरद पवार के करीबी माने जाने वाले एनसीपी नेता गणेश नाइक भी बीते दिनो पार्टी का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे। एनसीपी के अलावा कांग्रेस के भी कई बड़े नेता बीजेपी-शिवसेना के साथ चले गए। ज्ञात हो कि राज्य में 21 अक्टूबर को चुनाव होने हैं जबकि मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। Post Views: 169