कोल्हापुरचुनावी हलचलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीतिशहर और राज्य महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: चोला ओढ़ कर खून की दलाली? राहुल गांधी पर बरसे शाह 13th October 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this कोल्हापुर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अमित शाह ने जनता से कहा आपको अगली बार मोदी और राहुल बाबा में से कौन चाहिए, चुनाव कर लीजिए। इस मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं पर ‘चोला ओढ़कर खून की दलाली’ करने का आरोप लगाया था।महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार जी हैं। इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है। अनुच्छेद 370 और कश्मीर का जिक्र कियाइससे पहले अनुच्छेद 370 का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी को 300 से अधिक सीटें दे दी और मोदी जी ने सांसद के पहले ही सत्र में 70 साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद 370 को लेकर जो कसक थी, उसे 5 अगस्त को उखाड़ फेंका। बालाकोट, एयर स्ट्राइक की दिलाई याद आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के सख्त रुख और उस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया की तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा, ‘मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं।कांग्रेस-एनसीपी पर भ्रष्टाचार का आरोपमहाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के शासन पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, जब कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी उस समय 70 हजार करोड़ की सिंचाई योजना का ऐलान हुआ था लेकिन एक भी किसान को पानी नहीं मिला, सारा पैसा भ्रष्ट नेताओं ने लूट लिया। अगले पांच साल में टॉप पर होगा ‘महाराष्ट्र‘राज्य में बीजेपी सरकार के पिछले पांच साल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, पिछले पांच साल में फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र को विदेशी निवेश में नंबर 1 पर, शिक्षा में नंबर 3 पर और खेती व उद्योग में टॉप फाइव में पहुंचा दिया है। अगर आप इन्हें और पांच साल मौका देते हैं तो हम भरोसा दिलाते हैं कि महाराष्ट्र को हर पैमाने पर नंबर एक पर पहुंचाकर रहेंगे। Post Views: 234