देश दुनियाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य महाराष्ट्र सरकार कश्मीर में रिज़ॉर्ट और लद्दाख में खोलेगी इंस्टिट्यूट 3rd September 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई, जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म होने के बाद वहां जमीन खरीदने संबंधी पाबंदियां हट गई हैं। अब महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि वह श्रीनगर में एक रिजॉर्ट और लद्दाख में इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी कर रही है। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे के मुताबिक, यहां राज्य के बाहर के लोगों को जमीन खरीदने की अनुमति नहीं थी।महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री जयकुमार रावल ने कहा है कि हम श्रीनगर में एक रिज़ॉर्ट खोलने और लद्दाख में पर्वतारोहण इंस्टिट्यूट खोलने की तैयारी कर रहे हैं। अगले 15-20 दिन में एक टीम वहां जाएगी और उचित जगह की तलाश करेगी।गौरतलब है कि अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने से जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा भी खत्म हो गया है। अब लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश हैं। इसमें से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा होगी जबकि लद्दाख सीधे तौर पर केंद्र के अधीन होगा। Post Views: 204