दिल्लीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र मानहानि मामले में राहुल को मिली राहत, ठाणे कोर्ट ने दी शनिवार को पेशी से छूट 18th June 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this ठाणे: ठाणे की एक अदालत ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के एक कार्यकर्ता द्वारा दायर मानहानि के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को शनिवार को पेश होने से छूट दे दी। गांधी के वकील नारायण अय्यर ने बताया कि भिवंडी के न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) एल. सी वाडीकर ने शनिवार के दिन छूट दिये जाने के अनुरोध संबंधी आवेदन को स्वीकार कर लिया और मामले की सुनवाई को छह अगस्त के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि अपने आवेदन में राहुल गांधी ने कहा कि उनकी मां एवं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ख़राब स्वास्थ्य को लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिये उन्हें शनिवार को अदालत में पेश होने से छूट दी जाये। पेश होने से छूट संबंधी शिकायतकर्ता राजेश कुंटे के आवेदन को भी अदालत ने स्वीकार कर लिया। कुंटे ने कहा था कि गिरने के कारण उनके पैर में फ्रैक्चर हुआ है। हालांकि, कुंटे के वकील ने मामले में अदालत में पेश होने से स्थायी छूट के लिए राहुल गांधी की याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच का सामना करना पड़ रहा है और इस तरह की छूट के लिए आरोपी की याचिका उसके इरादे के बारे में संदेह पैदा करती है। Post Views: 190