ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मामूली विवाद में स्कूली छात्र ने की चाकूबाजी; पुलिस ने किया मामला दर्ज 6th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this जीटीबी नगर के श्री सनातन धर्म हाई स्कूल की घटना... राजेश जायसवाल / मुंबई जीटीबी नगर इलाके के एंटाप हिल पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले एक निजी स्कूल में चाकूबाजी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, श्री सनातन धर्म हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के कक्षा १०वीं इंग्लिश मीडियम (एफ डिवीजन) में पढ़ने वाले छात्र अयान आसिफ खान (१५) की परीक्षा के दौरान बेंच पर बैठने को लेकर एक अन्य छात्र आदित्य श्यामराज शुक्ला (१५) से हुई बहस ने हिंसक रूप ले लिया। इस विवाद में आदित्य ने अपने पास रखे चाकू से अयान के पेट, पीठ और हाथ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित छात्र अयान के पिता आसिफ खान घटना सोमवार, (६ जनवरी) की सुबह लगभग साढ़े सात बजे क्लासरूम के अंदर हुई। जब उसी क्लास में पढ़ने वाला छात्र इमरान मोबीन खान (१५) ने दोनों का झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगा तो आदित्य ने उसके ऊपर भी चाकू से हमला कर दिया गया। इमरान को जांघ में चाकू से जख्म हुआ है। दोनों घायल छात्रों का सायन अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस खतरनाक घटना ने छात्रों के अभिभावकों को हिलाकर रख दिया है। इस घटना से प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लेकर उनके माता-पिता भयभीत नज़र आ रहे हैं। कई अभिभावकों का तो मानना है कि इससे सुरक्षित तो बीएमसी के स्कूल हैं। एंटाप हिल पुलिस के मुताबिक, छात्र आदित्य शुक्ला को उसके माता-पिता के साथ हिरासत में लिया गया है। बच्चे को डोंगरी बाल सुधार गृह में भेजा गया है। हमले में शामिल दो अन्य छात्रों को भी हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई के लिए गहराई से जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिसकर्मियों की एक वैन स्कूल गेट के बाहर खड़ी दिखाई दी। Post Views: 40