मुंबई शहरसामाजिक खबरें मुंबई: एक शाम पत्रिकारिता व साहित्य के नाम… 3rd January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this धूमधाम से मनाया गया व्यंग्यकार राजेश विक्रांत का जन्मदिन मुंबई: राष्ट्रीय हिंदी साप्ताहिक विकलांग की पुकार परिवार द्वारा सांताक्रुज पूर्व के आर्या इंटरनेशनल होटल में एक शाम पत्रिकारिता व साहित्य के नाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।उक्त कार्यक्रम में लोकायन के अध्यक्ष व दोपहर का सामना के मुख्य उप संपादक अभय मिश्र, पत्रकार विकास संघ के अध्यक्ष आनंद मिश्र, व्यवसायी पृथ्वीराज शेट्टी व समाज सेवी फैयाज खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत करते हुए अखबार के कार्यकारी संपादक सरताज मेहदी ने कहा कि यह कार्यक्रम हमारे परिवार के मुखिया व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ल के आशीर्वाद तथा एस्ट्रोलॉजी टुडे के संपादक आचार्य पवन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में हो रहा है। राजेश जी मेरे राम हैं और मैं उनका लक्ष्मण हूं। इस अवसर पर जाने माने पत्रकार, व्यंग्यकार, दोपहर का सामना के स्तंभकार, दैनिक वृत्त मित्र के साहित्य प्रभारी तथा विकलांग की पुकार अखबार के प्रबंध संपादक राजेश विक्रांत का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। राजेश जी को कवि निर्झर, डा शिवम तिवारी, मनोज चंद तिवारी, फैयाज खान व आनन्द मिश्र ने भी सम्मानित किया।इसमें पी वीएस के महासचिव अजय सिंह, वरिष्ठ पत्रकार सैयद सलमान, व्यवसायी अली अहमद, साहित्य प्रेमी तस्लीम खान, पत्रकारिता कोश के संपादक आफताब आलम, मिड डे के पत्रकार समीउल्लाह खान, कवि उदय नारायण सिंह निर्झर, भवन निर्माता एस एस तिवारी, भारतीय नौसेना में कार्यरत साहित्यकार डा शिवम तिवारी, युवा पत्रकार अमित कुमार, पत्रकार धर्मेंद्र पांडेय, साहित्यप्रेमी निमेश जोबनपुत्रा, पत्रकार सुनील तिवारी, दिलीप निर्मल, योगाचार्य ज्ञानेंद्र पांडेय, नूर हसन, सुश्री रूबी व शानू खान का शाल, पुस्तक ( आमची मुंबई- राजेश विक्रांत, ये आसमां गुड़िया का- हेमलता त्रिपाठी, प्रकाशक भारत पब्लिकेशन मुंबई) व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर, कहकशा मेहदी, सैयद जाफर, सैयद अलीजा व सैयद सबी फातिमा ने उपस्थित रहकर मौके को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन अभय मिश्र व आभार प्रदर्शन धर्मेंद्र पांडेय ने किया। Post Views: 238