ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कचरा मुक्त होगा परेल-लालबाग, अतिरिक्त आयुक्त ने लिया जायजा… 4th January 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के अडिशनल कमिश्नर (पश्चिमी उपनगर) सुरेश काकाणी ने एफ/ दक्षिण विभाग के अंतर्गत आने वाले परेल और लालबाग के गोखले सोसायटी लेन में स्थानीय संगठनों द्वारा कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया का जायजा लिया। इस परिसर में पुरानी चॉल से प्रतिदिन 10 से 12 मैट्रिक टन कचरा इकट्ठा किया जाता है। स्थानीय संस्थाओं की मदद से चल रहे इस अभियान से यहां शून्य कचरा मुहिम सफलता पूर्वक चलाई जा रही है। इस दौरान काकाणी के साथ बीएमसी के कई अधिकारी भी मौजूद थे।बता दें कि साढ़े दस हजार घरों से सूखा और गीला कचरा इकठ्ठा कर इस केंद्र पर लाया जाता है। यहां गीले कचरे से खाद का निर्माण किया जाता है। यह प्रक्रिया पिछले तीन सालों से यहां चल रही है। काकाणी ने कहा कि इस तरह के उपक्रम पूरे मुंबई में शुरू करने की जरूरत है। धारावी उदंचन केंद्र में प्रतिदिन 12 से 14 मीट्रिक टन गीले कचरे से खाद बनाई जाती है, यहां दादर सब्जी मार्केट से निकला कचरा भी लाया जाता है। Post Views: 210