कृषि खबरेंमहाराष्ट्रमुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य मुंबई: कर्ज के बोझ से परेशान किसान दंपत्ति ने सीएम के घर के बाहर दिया धरना, पुलिस ने लिया हिरासत में… 26th October 2020 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के बाहर धरना दे रहे किसान दंपत्ति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।मिली जानकारी के अनुसार, मातोश्री पर एक किसान दंपत्ति ने आज सुबह से धरना प्रदर्शन किया। जिन्हें कुछ देर बाद समझाने-बुझाने के उपरांत जब बात नहीं बनी तब पुलिस ने दंपत्ति को अपनी हिरासत में ले लिया। दंपत्ति लगातार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मिलने की मांग कर रहा था। यह दंपत्ति इसके पहले भी जनवरी महीने में इसी साल उद्धव ठाकरे से मिलने के लिए मातोश्री आया था लेकिन उस वक्त भी इन्हें उद्धव ठाकरे से मिलने नहीं दिया गया था।हालांकि बाद में उनकी समस्या को हल करने का आश्वासन जरूर मिला था। लेकिन तकरीबन 8 महीने गुजर जाने के बाद भी जब कुछ नहीं हुआ तो पीड़ित दंपत्ति ने फिर से सीएम ठाकरे के घर के बाहर धरना देने का निर्णय लिया। कर्ज के बोझ तले दबा है दंपत्तिबताया जा रहा है कि पीड़ित दंपत्ति बैंक कर्ज के बोझ से परेशान है। दंपति का कहना है कि उनके ऊपर काफी कर्जा हो चुका है और खेती में नुकसान की वजह से उनका जीना दूभर हो गया है। इसलिए वह मुख्यमंत्री के पास गुहार लगाने आया है ताकि उसको कुछ सरकारी मदद मिल सके। Post Views: 247